माणिक रत्न के चमत्कारी फायदे

 iap 640x640.3376844112 bfry2lon

💥 माणिक रत्न के चमत्कारी फायदे 👉

ज्‍योतिषशास्‍त्र में सूर्य को पिता एवं आत्‍मा का प्रतिनिध माना गया है। सूर्य की कृपा से जातक को सरकारी नौकरी भी मिल सकती है। नौकरी में किसी ऊंचे पद को प्राप्‍त करने के इच्‍छुक हैं तो आपको सूर्य का रत्‍न माणिक्‍य धारण करना चाहिए।

रत्न शास्त्र में रत्नों का महत्व बताया गया है. प्रत्येक रत्न किसी विशेष ग्रह से संबंध रखते हैं. माणिक्य रत्न को सूर्य से संबंधित माना गया है. माणिक्य को अंग्रेजी में रूबी भी कहते हैं. 

मूल्‍यवान रत्‍न रूबी लाल और हल्‍के गुलाबी रंग का होता है। सूर्य का रत्‍न माणिक्‍य करियर के लिए अमृत के समान है। जिन लोगों को करियर के क्षेत्र में सफलता नहीं मिल पा रही है, उन्‍हें माणिक्‍य धारण करने से लाभ होगा।

इस रत्‍न की शक्‍ति से व्‍यक्‍ति में नेतृत्‍व के गुण आते हैं जिसकी मदद से वह अधिकारिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में कार्यरत हो सकता है।

सूर्य देव के शुभ प्रभाव से व्‍यक्‍ति का आत्‍मविश्‍वास बढ़ता है और उसकी संकोच करने की प्रवृत्ति भी दूर होती है।

 * माणिक पत्थर धारण करने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। 

* इससे व्यक्ति के मान-सम्मान और शान-ओ-शौकत में वृद्धि होती है। 

* यह रत्न पहनने से जातक के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है । 

* माणिक पत्थर धारण करने से व्यक्ति की आकर्षण शक्ति बढ़ती है और उसके करुणा, उत्साह, प्रेम, आदि भावों में भी वृद्धि होती है। 

*  पारिवारिक संबंधों में मजबूती के लिए भी माणिक्य रत्न पहनना शुभ होता है। 

* सरकारी नौकरी प्राप्त करने और कारोबार में उन्नति के लिए भी यह रत्न मददगार साबित होता है।

* प्रशासनिक क्षेत्र में उत्तम सफलता के लिए माणिक रत्न को पहना जा सकता है। 

* माणिक रत्न धारण करने से दिमाग तेज होता है और कार्य में जल्द ही सफलता मिलती है 

* सूर्य ग्रह से जुड़ी किसी भी समस्या से निजात पाने के लिए माणिक पहनना उत्तम फलदायक हो सकता है।

इस रत्‍न की शक्‍ति से व्‍यक्‍ति में नेतृत्‍व के गुण आते हैं जिसकी मदद से वह अधिकारिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में कार्यरत हो सकता है।

Thanks 🙏

💥Vijay Krishna 💥, 8004905196

टिप्पणियाँ