संदेश

भगवान सूर्य लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदू धर्म में सूर्य को सभी ग्रहों में राजा माना जाता है

💥भगवान सूर्य का आशीर्वाद प्राप्‍त करने के लिए 💥 ग्रहों-नक्षत्रों की अनुकूल स्थिति जीवन में फलदायी सिद्ध होती है, जबकि प्रतिकूल स्थिति से दोष उत्पन्न होते हैं. हिंदू धर्म में सूर्य को सभी ग्रहों में राजा माना जाता है. सूर्य ग्रह यश, बल, गौरव और मान-सम्मान का प्रतीक है. कुंडली में सूर्य दोष होने पर व्यक्ति को हर राह पर कठनाइयों का सामना करना पड़ता है. सूर्य दोष होने पर किसी भी कार्य में सफलता नहीं मिलती है. सूर्य ग्रह को शांत रखने के लिए माणिक्य रत्न धारण करना शुभ माना जाता है . घर की पूर्व दिशा को वास्तु के अनुसार व्यवस्थित करके रखें. इससे भी सूर्य शांत रहेंगे और शुभ फल मिलता रहेगा. सूर्य की बात करे तो यह प्रकाश देता है तो इसके उदय से अंधकार दूर होता है यह सबसे बड़ा ग्रह है इसको राजा भी कहा गया है जब यह कुंडली मे शुभ हो तो अपने आकार की तरह सब कुछ बड़ा ही देता है आज इसका हर ग्रह से युति की बात करे तो ......... #सूर्य और चन्द्रमा = जब साथ हो तो यह अमावस्य दोष हो जाता है धन की लिए भी यह शुभ नही होता और मानशिक तनाव भी रहता है #सूर्य और मंगल = जब साथ हो तो जातक क्रोधी स्वभाव का होता है अग्नि