संदेश

# पुखराज # लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पुखराज

चित्र
  पुखराज धारण करने के फायदे (Pukhraj Stone Benefits in Hindi)   पुखराज रत्न पर बृहस्पति ग्रह का आधिपत्य होता है और बृहस्पति ग्रह इंसान का कर्म ,ज्ञान, बुद्धि जैसे कारक का स्वामी होता है। इसे धारण करने से व्यक्ति को शिक्षा, बुद्धि और व्यापार में लाभ प्राप्त होते हैं ,धन और समृद्धि एवं मान सम्मान प्राप्त होता है ।   ज्योतिषशास्त्र में पुखराज  को बृहस्पति ग्रह का रत्न माना गया है. अंग्रेजी में पुखराज को यैलो सफायर भी कहते हैं, बृहस्पति के शुभ प्रभावों को बढ़ाने और सकारात्मक फल की प्राप्ति के लिए इस रत्न को धारण किया जाता है.  पुखराज रत्न कब पहनना चाहिए, क्यों पहनना चाहिए और इसे धारण करने के लाभ हैं. मान-सम्मान और यश में वृद्धि के लिए इस रत्न को पहन सकते हैं. समाज में प्रतिष्ठा बढ़ाने के पुखराज पहनने की सलाह दी जाती है अगर आपका बच्चा पढ़ाई में कमजोर है या उसे पढ़ाई पर ध्यान देने में कठिनाई होती है तो आप उसे गुरु का रत्न पहना सकते हैं. इस रत्न को धारण करने से शिक्षा और करियर के क्षेत्र में सफलता मिलती है पुखराज रत्न पहनने से धारणकर्ता की रुचि अध्यात्म और धामिक कार्यों के प्रति अधि