माणिक रत्न के चमत्कारी फायदे
💥 माणिक रत्न के चमत्कारी फायदे 👉 ज्योतिषशास्त्र में सूर्य को पिता एवं आत्मा का प्रतिनिध माना गया है। सूर्य की कृपा से जातक को सरकारी नौकरी भी मिल सकती है। नौकरी में किसी ऊंचे पद को प्राप्त करने के इच्छुक हैं तो आपको सूर्य का रत्न माणिक्य धारण करना चाहिए। रत्न शास्त्र में रत्नों का महत्व बताया गया है. प्रत्येक रत्न किसी विशेष ग्रह से संबंध रखते हैं. माणिक्य रत्न को सूर्य से संबंधित माना गया है. माणिक्य को अंग्रेजी में रूबी भी कहते हैं. मूल्यवान रत्न रूबी लाल और हल्के गुलाबी रंग का होता है। सूर्य का रत्न माणिक्य करियर के लिए अमृत के समान है। जिन लोगों को करियर के क्षेत्र में सफलता नहीं मिल पा रही है, उन्हें माणिक्य धारण करने से लाभ होगा। इस रत्न की शक्ति से व्यक्ति में नेतृत्व के गुण आते हैं जिसकी मदद से वह अधिकारिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में कार्यरत हो सकता है। सूर्य देव के शुभ प्रभाव से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है और उसकी संकोच करने की प्रवृत्ति भी दूर होती है। * माणिक पत्थर धारण करने से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। * इससे व्यक्ति के मान