संदेश

ओपल रत्न लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ओपल रत्न

चित्र
💥 ओपल रत्न 💥 अगर कोई व्‍यक्‍ति अपने जीवन में हर तरह का सुख पाना चाहता है तो उसे शुक्र ग्रह का ओपल रत्‍न पहनना चाहिए। हीरा शुक्र का रत्‍न है और शुक्र धन-ऐश्‍वर्य और दांपत्‍य सुख का कारक होता है. शुक्र अगर कुंडली में कमजोर हो तो दांपत्‍य जीवन या लव लाइफ कभी सक्‍सेसफुल नहीं होती. वहीं धन और मान-सम्‍मान भी हमेशा दांव पर लगा रहता है. ऐसे में शुक्र को मजबूती देता है हीरा लेकिन हीरा पहनना सबके बस की बात नहीं. ऐसे में हीरे का वैकल्पिक शक्तिशाली रत्‍न है ओपल. ज्‍योतिष में शुक्र ग्रह को प्रेम और भौतिक सुख का देवता माना गया है। अगर कोई व्‍यक्‍ति अपने जीवन में हर तरह का सुख पाना चाहता है तो उसे शुक्र ग्रह का ओपल रत्‍न पहनना चाहिए।   ओपल रत्न धारण करने से व्यक्ति की समाज में लोकप्रियता भी बढ़ती है।  ओपल के स्‍वामी ग्रह शुक्र को शुभ ग्रह माना गया है और यदि कोई व्‍यक्‍ति इस ग्रह का प्रसन्‍न कर ले तो उसे भौतिक, वैवाहिक एवं शारीरिक सुख मिलते हैं। शुक्र को भोग-विलास, प्रेम, कला, रोमांस, सौंदर्य, सुख का कारक माना गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ओपल सफेद रंग का रत्न है जो कि कुंडली में शुक्र ग्रह की