मोती की माला के फायदे


Certified Moti Mala (Pearl Mala) Natural & Original – Shivaago

मोती की माला के फायदे 


मोती माला धारण करने से परिवार में सम्बंध मजबूत रहते है। ब्लड प्रेशर, हृदय, एवं आंखों से संबंधित बीमार जातक को यह माला पहनना बहुत ही लाभकारी है।


• मोती की माला मानसिक रोग और शांति के लिए यह माला बहुत ही लाभकारी है।


• मोती की माला को पहनने से पेट सम्बंधित कोई समस्या नहीं होती है, मन शांत रहता है, छोटी-छोटी बातों पर क्रोध नही आता, प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है।


• मोती की माला को धारण करने से माँ से ज्यादा बनने लगती है, माँ से धन लाभ के योग बनने लगते है।


• मोती की माला को धारण करने से मस्तिष्क मजबूत होता है, यादाश बढ़ने लगती है।


• मोती की माला को धारण करने से शरीर के हार्मोनस में सन्तुलन बना रहता है।


• आर्ट्स वाले विद्यार्थी के लिए मोती माला बहुत ही लाभकारी है।


• जो व्यक्ति पानी, कोल्डड्रिंक, जूस, मछली पालन, पशु पालन, यात्रायें, बाहरी देशों से लेने-देन जैसे कार्य करते हो उनके लिए मोती माला राजयोग का निर्माण करती है


• फंसे हुए पैसों को निकलवाने के लिए मोती माला को पूर्णिमा की रात्रि में धारण करनी चाहिये।


• नौकरी में तरक्की, अच्छी नौकरी की प्राप्ति और व्यापार व्यवसाय में लाभ के लिए भी चंद्र का शुभ होना आवश्यक है। क्योंकि चंद्र का प्रभाव मन-मस्तिष्क पर होता है। जब तक आपका मस्तिष्क शांत नहीं होगा आप किसी भी कार्य में सफल नहीं हो सकते इसलिए मोती की माला जरूर धारण करे ।


• यह जीवनसाथी में प्यार, स्नेह और विश्वास की भावना पैदा करती है।


• मोती स्त्री की सुंदरता को दर्शाता का है। इसको धारण करने से महिलाओं का स्वास्थ्य ठीक रहता है।


• मोती की माला आपके दिमाग को केंद्रित करने में मदद करती है और आपको अच्छा सोचने के लिए प्रोत्साहित करती है।


• यह मोती माला व्यक्ति की कुंडली में चंद्रमा के गलत स्थिति में होने से उत्पन्न होने वाले नकारात्मक प्रभावों को कम करने में मदद करती है।


• यह गुणकारी माला अनेक प्रकार के रोगों पर विजय पाने में विशेष रूप से लाभकारी है।


• मोती तंद्रा, गर्भाशय की कठिनाइयों, हृदय रोगों, कब्ज, हिस्टीरिया और अन्य स्थितियों में सहायता करता है।

इसको धारण करने से मन शांत होता है और गुस्से पर काबू प्राप्त किया जाता है।


• मोती की माला धारण करने से हमारे जीवन में जो रुपए पैसों संबंधित परेशानियां थी उन सभी का समाधान होता है, तथा मोती रत्न हमें आर्थिक रूप से बहुत मजबूत बनाता है, तथा धन संचित करने के उत्तम अवसर प्रदान करता है|

vijay krishna 

(Astrologer) 




टिप्पणियाँ