आप नहीं जानते होंगे पीपल की पूजा के यह चमत्कारिक लाभ
आप नहीं जानते होंगे पीपल की पूजा के यह चमत्कारिक लाभ गीता में भगवान श्री कृष्ण जी ने कहा है कि "मैं वृक्षों में पीपल हूं" पीपल के जड़ में ब्रह्मा जी बीच में भगवान विष्णु और सबसे ऊपरी भाग में शिव जी का वास होता है| हिंदू धर्म में पीपल को बेहद शुभ वृक्ष माना गया है | शास्त्रों के अनुसार शनिवार को पीपल के वृक्ष में लक्ष्मी जी का वास होता है इस दिन पीपल में जल चढ़ाना बेहद शुभ भी माना जाता है| मित्रों आज हम आपको पीपल के पेड़ की पूजा से होने वाले लाभ के विषय में बताने जा रहे हैं मित्रों लाभ के विषय में बताने से पहले हम आपको पीपल से जुड़ी कुछ खास बातें बताना चाहेंगे जैसे- *रविवार के दिन पीपल की पूजा नहीं करनी चाहिए| *यदि आप पीपल के पेड़ की परिक्रमा करना चाहते हैं तो 7 बार कर सकते हैं परंतु रविवार के दिन छोड़कर | *यदि आप प्रतिदिन पीपल के पेड़ पर जल अर्पित नहीं कर पाते हैं तो शनिवार को तो निश्चित ही करें इसके अनंत लाभ हैं| *यदि आपकी कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी ना हो और शनि की साढ़ेसाती चल रही हो तो आप प्रत्येक शनिवार की शाम के समय सरसों के तेल का एक दीपक काली तिल डालकर पीपल के व