आप नहीं जानते होंगे पीपल की पूजा के यह चमत्कारिक लाभ

 

आप नहीं जानते होंगे पीपल की पूजा के यह चमत्कारिक लाभ


गीता में भगवान श्री कृष्ण जी ने कहा है कि "मैं वृक्षों में पीपल हूं" पीपल के जड़ में ब्रह्मा जी बीच में भगवान विष्णु और सबसे ऊपरी भाग में शिव जी का वास होता है| हिंदू धर्म में पीपल को बेहद शुभ वृक्ष माना गया है | शास्त्रों के अनुसार शनिवार को पीपल के वृक्ष में लक्ष्मी जी का वास होता है इस दिन पीपल में जल चढ़ाना बेहद शुभ भी माना जाता है|

मित्रों आज हम आपको पीपल के पेड़ की पूजा से होने वाले लाभ के विषय में बताने जा रहे हैं मित्रों लाभ के विषय में बताने से पहले हम आपको पीपल से जुड़ी कुछ खास बातें बताना चाहेंगे जैसे-

*रविवार के दिन पीपल की पूजा नहीं करनी चाहिए|

*यदि आप पीपल के पेड़ की परिक्रमा करना चाहते हैं तो 7 बार कर सकते हैं परंतु रविवार के दिन छोड़कर |

*यदि आप प्रतिदिन पीपल के पेड़ पर जल अर्पित नहीं कर पाते हैं तो शनिवार को तो निश्चित ही करें इसके अनंत लाभ हैं|

*यदि आपकी कुंडली में शनि की स्थिति अच्छी ना हो और शनि की साढ़ेसाती चल रही हो तो आप प्रत्येक शनिवार की शाम के समय सरसों के तेल का एक दीपक काली तिल डालकर पीपल के वृक्ष के पास जरूर जलाएं |

*पीपल के वृक्ष की परिक्रमा करते समय आप "ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः" मंत्र का जाप कर सकते हैं |

*पीपल वृक्ष के नीचे बैठकर पूजा करने के बाद श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने वाले को घोर संकटों से मुक्ति मिलती है|

*पीपल वृक्ष के प्रति दिन पूजन दर्शन एवं जल चढ़ाने से दरिद्रता दुख और दुर्भाग्य का विनाश होता है  |

*सोमवती अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष में साक्षात भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का वास होता है यदि आपकी कोई मनोकामना हो तो इस दिन पीपल पर तुलसीदल अर्पित करें तो आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी |

*पीपल वृक्ष पर नियमित जल चढ़ाने से एवं पूजा करने से सुख शांति एवं संतान सुख की प्राप्ति होती है  |

*पीपल के तने पर सफेद कच्ची सूट लपेटने से सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है  |

*पीपल के वृक्ष को कभी नहीं काटना चाहिए ऐसा करने से वंश वृद्धि में रुकावट आती है |


#दोस्तों मेरी हमेशा से यही कोशिश यही है कि आप इन उपायों के द्वारा जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान स्वयं करें| यदि आप लोगों को किसी भी तरह का कोई भी डाउट है तो आप मुझसे बेझिझक पूछ सकते हैं | मैं उन डाउट का हल निकालने की कोशिश जरूर करूंगा आपको यह कैसा लगा हमें कमेंट लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने का मौका मिले |

धन्यवाद
OM NARAYAN HARI 

 VIJAY KRISHNA 
🙏 
💥     7379193107

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें