KAISE AAYE GHAR ME LAKSHMI
कैसे आए घर में लक्ष्मी दोस्तों आज कल अधिकतर लोग इस बात को लेकर काफी चिंतित रहते है कि क्या उपाय करें कि घर में लक्ष्मी आए। यदि आप वास्तु के कुछ नियमो का पालन करे तो निश्चय ही लक्ष्मी माँ आपके घर आयेंगी। आइए चलिए देखते है कि ऐसे कौन से चंद नियम एवं उपाय है जिनका पालन करने मात्र से घर में लक्ष्मी का निवास होता है । । १. यदि आप गरीबी, कर्ज, भुखमरी, दिवालिएपन से परेशान है तो घर के उत्तर पूर्व में पानी की टंकी बनाकर पानी भरे, इसमें घर से गरीबी विदा हो जायगी। उत्तरी भाग में कुँआ, बेसमेंट बना करके भी गरीबी से छुटकारा पा सकते है। २. यदि व्यापार में मंदी आ जाय तो छत की दक्षिण दिशा वाली दीवार ऊंचा करावें । इससे व्यापार में तेजी आ जाएगी । ३. अपने घर के हर कमरे में उत्तर पूर्व की ओर ढलान रखें। दक्षिड़ पश्चिम भाग में उचाई और उत्तर पूर्व की ओर ढलान घर में आर्थिक स्तिथि को सुधारता है। घर का सारा पानी पूर्वी या उत्तरी भाग से निकलता हो तो रोज ही कोई न कोई आय के साधन बनते है। ४. साउथ रूम की फर्श एक सीढी ऊंचा करवा दे और उत्तरी कमरों की फर्श एक सीढी नीची करवा दे