पन्ना धारण करने के चमत्कारी फायदे

 

सोई हुई किस्मत को भी जगा सकता है पन्ना रत्न

पन्ना धारण करने के चमत्कारी फायदे 

रत्न शास्त्र के अनुसार, पन्ना रत्न बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. इसे धारण करने से व्यक्ति के जीवन में कई सफलता के मुकाम हासिल करने का योग बनता है.
...
  • समझदार और बौद्धिक बनाता है ...
  • क्रिएटिविटी बढ़ाता है ...
  • धन वृद्धि में सहायक ...
  • संचार शक्ति बढ़ाता है ...
  • शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी ...
  • प्रसिद्धि पाने में मददगार
  • इन राशियों के लिए पन्ना है लाभकारी

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मिथुन और कन्या लग्न की राशियों को पन्ना पहनना लाभकारी साबित होता है. पन्ना का बुध ग्रह से संबंध है. ऐसे में यह रत्न छात्रों के लिए भी उत्तम माना जाता है. इसे धारण करने से एकाग्रता और स्मरण शक्ति अच्छी रहती है. 

  • बुध को मजबूत करता है पन्ना

    ज्योतिषीय गुणों की बात करें तो पन्ना बुध का रत्न माना जाता है. बुध ग्रह की पीड़ा को शांत करने के लिए इस रत्न को धारण करने की सलाह दी जाती है. अगल कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो तो यह रत्न उसे मजबूती प्रदान करता है. साथ ही बुध की महादशा और अंतर्दशा से छुटकारा पाने के लिए भी इस रत्न को धारण किया जाता है. इसके अलावा अगर कुंडली में मंगल, शनि और राहु-केतु के साथ हो या शत्रु ग्रहों की दृष्टि हो तो पन्ना जरूर धारण करना चाहिए. 

• पन्ना रत्न धारण करने से नौकरी, शासकीय, व्यापार और सरकारी कामों में लाभ मिल सकता है।  पन्ना धारण करने से व्यक्ति की वाणी प्रभावशाली हो जाती है। साथ ही पन्ना व्यक्ति की अधूरी तमन्नाओं को भी पूरा करता है।

• व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए पन्ना पहनना बेहद लाभकारी रहता है। यह आपके बिगड़े काम बनाने में लाभकारी रहता है। यदि आपको व्यापार में लगातार धोखा और घाटा हो रहा है तो आप इस रत्न को धारण करके कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। आप इस रत्न को धारण कर व्यापार में आ रही समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही पन्ना आर्थिक संकट को भी दूर करते हैं। 

• पन्ना रत्न पहनने से नौकरी में व्यापार में लाभ होता है जीवन में धन से जुड़ी हुई परेशानी हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है अगर किसी विद्यार्थी का पढ़ाई में मन ना लगता हो तो यह उसके लिए बहुत लाभकारी है ।

• पन्ना रत्न धारण करने से दिमाग तेज होता है कार्य में सफलता मिलती है 

• पन्ना धारण करने से रोगों से मुक्ति मिलती है। साथ ही यदि कुंडली में बुध ग्रह अनुकूल हो तो व्यापार और कार्यक्षेत्र में भी जबरदस्त सफलता मिलती है। इसके अलावा इस रत्न के प्रभाव से धन की भी प्राप्ति होती है।

पन्ना धारण करने की विधि

पन्ना धारण करने के लिए बुधवार का दिन सबसे शुभ होता है. वहीं अगर बुधवार के दिन आश्लेषा, पूर्वाफाल्गुनी, रेवती या पुष्य नक्षत्र का संयोग बने तो इस रत्न को धारण करना और भी अच्छा होता है. हालांकि पन्ना धारण करने से पहले कुंडली में बुध की स्थित का अवश्य ध्यान रखना चाहिए.

Thanks.

Astro Vijay Krishna 🙏

8004905196

टिप्पणियाँ