चांदी का हाथी चमका देगा आपकी किस्मत

 


चांदी का हाथी घर में रखने के लाभ-


प्यारे मित्रों जैसा कि हम सभी जानते हैं फेंगशुई और वास्तु शास्त्र का हम सभी के जीवन में खास महत्व है | शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें घर में रखना काफी शुभ माना जाता है | ऐसी भी मान्यता है कि हाथी शक्ति आयु, निष्ठा एवं ज्ञान का भी प्रतीक माना जाता है |

हिंदू धर्म में हाथी को विघ्नहर्ता भगवान गणेश का स्वरूप माना गया है इसलिए हिंदू परिवारों में हर शुभ अवसर पर हाथी की पूजा करने का विधान है |


* यदि आप चांदी के हाथी का जोड़ा जैसा की चित्र में दिखाया गया है घर में रखेंगे तो आपको समाज में यश और कीर्ति मिलने के साथ ही आपके घर और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है, यह मूर्ति चाहे छोटी हो परंतु ठोस होनी चाहिए |


* यदि आप अपने कैरियर में तरक्की चाहते हैं तो इसे आप अपने ऑफिस की टेबल पर भी रख सकते हैं यह सभी काम आप को बुधवार के दिन करना है |


* यदि आप चांदी का एक ठोस हाथी लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में रखेंगे तो मां लक्ष्मी की अपार कृपा आप पर बनी रहेगी और साथ ही साथ पैसों की किल्लत भी दूर हो जाती है |


* यदि बेडरूम में उत्तर दिशा की ओर चांदी के हाथी का एक जोड़ा रखते हैं तो यह धन लाभ के साथ-साथ प्यार और अपनेपन को बढ़ावा देता है |


* दोस्तों अंत में मैं आपसे एक बात और बताना चाहता हूं यदि आपकी कुंडली में राहु की स्थिति शुभ ना हो और यदि आपके जीवन में सब कुछ अस्त-व्यस्त चल रहा हो तो आप अपनी क्षमता के अनुसार एक ठोस चांदी का हाथी अपने घर में जरूर रखें उत्तर दिशा की ओर आप कुछ दिन में ही फर्क अवश्य महसूस करेंगे आपको लाभ अवश्य होगा |

# दोस्तों मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि आप इन उपायों के द्वारा जीवन में आने वाली समस्याओं का समाधान स्वयं करें| यदि आप लोगों को किसी भी तरह का कोई भी डाउट है तो आप मुझसे बेझिझक पूछ सकते हैं | मैं उन डाउट का हल निकालने की कोशिश जरूर करूंगा आपको यह कैसा लगा हमें कमेंट लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने का मौका मिले |

धन्यवाद
OM NARAYAN HARI 

 VIJAY KRISHNA 🙏 
💥     7379193107

टिप्पणियाँ