LOVE MARRIAGE KE SARAL UPAY

Indian Wedding Couple Images, Stock Photos & Vectors | Shutterstock DESIRED LOVE 💕 MARRIAGE- SOLUTIONS:-


मनचाहे प्रेम विवाह के लिए भगवान श्री कृष्ण के राधा जी के साथ प्रेममय स्वरुप का ध्यान करें।

Meditate on the loving form of Lord Shri Krishna with Radha ji for the desired love marriage.

कृष्ण मंदिर में बांसुरी और पान अर्पण से प्रेम की प्राप्ति होती है।

In the Krishna temple, love is attained by flute and pan offering.

 

. भगवान विष्णु और लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो के सम्मुख शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन 
 लक्ष्मी नारायणाय नमःमन्त्र की 3 माला स्फटिक की माला से जप करें और 3 महीने तक हर गुरुवार को 
मंदिर में प्रसाद चढ़ाएं।

In the Shukla Paksha in front of the idol or photo of Lord Vishnu and Lakshmi, on Thursday, chant 3 Lakshmi Narayanay Namah'Mantra's 3 beads with a garland of rhinestones and make offerings to the temple every Thursday for 3 months.

 


. यदि आप किसी को अपना बनाना चाहते हैं तो मां दुर्गा की पूजा करें माता को लाल रंग की ध्वजा चढ़ाएं प्रेम में सफलता की मनोकामना मांगें।

If you want to make someone your own then worship Maa Durga, offer a red flag to mother and ask for success in love.


. शहद से रुद्राभिषेक करने से मनचाहा प्रेम मिलता है।

Rudrabhishek with honey gives you desired love.

 

. सोलह सोमवार के ब्रत से योग्य, सुन्दर, सुशील और प्रेम करने वाला जीवन साथी मिलता  
A sixteen Monday fast gives a worthy, beautiful, gentle and loving life partner

 

. प्रेम-विवाह में सफलता के लिए शुक्ल पक्ष में प्राण प्रतिष्ठत असली गौरी-शंकर रुद्राक्ष धारण करें। 

For success in love-marriage, wear real Gauri-Shankar Rudraksha, consecrated in the 
Shukla Paksha.

 

. ओपल या हीरा रत्न धारण कर से प्रेम-संबंधों  को विवाह तक पहुंचाने में सहायता मिलती है।

Wearing opal or diamond gems helps in bringing love affairs to the marriage.


. यदि प्रेमी/प्रेमिका में से कोई एक मांगलिक हैं और प्रेम-विवाह में बाधा रही है तो तो विवाह की लिए पुन: विचार करें नहीं तो मंगल दोष का तत्काल निवारण अवश्य कर लें। विवाह से पूर्व लाल वस्तुएं दान करें। 

 If one of the boyfriend / girlfriend is Manglik and love-marriage is getting interrupted then think again for marriage or else Mangal Dosh must be resolved immediately. Donate red items before marriage.

 

. सप्तमेश या सप्तम भाव में विराजमान ग्रह की शांति अवश्य करा लें।

Make sure the peace of the seated planet in the seventh or seventh house.

 

. एक-दूसरे को नुकीली या काले रंग की कोई वस्तु कभी भी दें | इससे संबंध खराब होने की संभावना होती है।

Never give each other a pointy or dark colored object. This causes the relationship to deteriorate.


. गिफ्ट  में कभी भी काले रंग की कोई वस्तु एक-दूसरे को दें। इससे आपस में दूरियां हो सकती है।

Never give any black item in a gift to each other. This can lead to distances among themselves.

 

. अपने प्रियतम/प्रेयसी को हीरा भेंट करना बहुत ही शुभ होता है, हीरे के स्थान पर अमरीकन डायमण्ड भी उपहार में दे सकते हैं लेकिन याद रहे वह काला या नीला हो।

It is very auspicious to present a diamond to your beloved / loved one, American diamonds can also be gifted in place of diamonds, but remember it is not black or blue.

 

. लाल,गुलाबी,पीले और सुनहरे पीले रंग की वस्तुओं को उपहार में देना अत्यंत श्रेष्ठ माना गया है।

Gifting red, pink, yellow and golden yellow items is considered to be the best.

 

. कन्या अधिकतर अपने हाथों में हरी चूडियां तथा प्रत्येक गुरुवार को पीले और शुक्रवार को सफेद वस्त्र पहनें।

Girls mostly wear green bangles in their hands and wear yellow clothes on every Thursday
 and white on Fridays.

 

. लड़के को प्रेम में सफलता के लिए पन्ना की अंगूठी धारण करना चाहिए इससे प्रेयसी के मन में प्रबल आकर्षण बना रहता है।

Boy should wear an emerald ring for success in love, because of this, there remains a strong attraction in the heart of the beloved.


. प्रेमी युगल को शनिवार और अमावस्या के दिन नहीं मिलना चाहिए। इन दिनों में मिलने से आपस में किसी भी बात पर विवाद हो सकता है। एक दूसरे की कोई भी बात बुरी लग सकती है तथा प्रेम संबंधों में सफलता मिलने में संदेह हो सकता है।

The loving couple should not meet on Saturday and Amavasya. In these days, there can be a 
dispute on anything between each other. Any talk of each other can look bad and 
there can be doubt in getting success in love relationship.

 

. प्रेमी युगल को यह प्रयास करना चाहिए कि शुक्रवार और पूर्णिमा के दिन अवश्य मिलें। जिस शुक्रवार को पूर्णिमा हो वह दिन अत्यंत शुभ रहता है इस दिन मिलने से परस्पर प्रेम आकर्षण  बढ़ता है।

The loving couple should try to meet on Friday and full moon day. The day on Friday, which 
is full moon, is extremely auspicious and mutual love and attraction increases by meeting 
on this day.

 

. सफ़ेद वस्त्र धारण करके किसी भी धार्मिक स्थान पर लाल गुलाब चमेली का इत्र अर्पित करके अपने प्रेम की सफलता के लिए सच्चे मन से प्रार्थना करें निश्चय ही लाभ होगा।

Wearing white clothes and offering red rose and jasmine perfume to any religious place and pray with true heart for the success of your love will definitely benefit.

 

. काम आकर्षण बीज मंत्र का जाप करें। मंत्र-   क्लीं नम:

Chant the work and charm seed mantra. Mantra- klin nam:.

 

. अपने प्रेमी या प्रेमिका को अपने मन में रखकर   क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा: मंत्र से राधा-कृष्ण की प्रतिमा, तस्वीर या मंदिर में जाकर सच्चे मन से 108 बार भगवान श्रीकृष्ण की आराधना करें। प्रति शुक्रवार किसी भी राधा कृष्ण के मंदिर में जाकर उनकी प्रतिमा का दर्शन करें उन्हें फूल माला, और मिश्री का भोग लगाएं, अति शीघ्र ही प्रेम विवाह में रही हर अड़चन दूर होगी, प्रेम विवाह में अवश्य सफलता मिलेगी।

Keep your lover or girlfriend in your mind.  Klein Krishna Gopijan Vallabhaya Swaha: Go to 
the idol, picture or temple of Radha-Krishna with mantra and worship Lord Krishna 108 times
 with true mind. Every Friday, visit any Radha Krishna temple and see their idol, offer them
 flower garlands, and enjoy sugar candy, very soon any hindrance in love marriage will be 
removed, love marriage will surely succeed.


भगवान के ऐसे चित्र या मूर्ति को लाल / गुलाबी रंग के गोटेदार वस्त्र पर स्थापित करके धूप, दीप, पुष्प, इत्र मीठा अर्पित करके गुलाबी रंग के आसन पर बैठ कर चन्दन की माला से नित्य एक माला  हुं ह्रीं सः कृष्णाय नम: मंत्र का ध्यान करें।

Setting such a picture or idol of God on a red / pink colored cloth, offering incense, lamps, flowers, sweet perfumes and sitting on a pink posture, a garland with a garland of sandalwoods, हुं ह्रीं सः कृष्णाय नम:: Mantra Meditate.

VIJAY KRISHNA  🙏

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें