चंद्रमा से जुड़े अद्भुत रहस्य
चंद्रमा से जुड़े अद्भुत रहस्य ------------------------------------------ १) चंद्रमा न होते तो राहु और केतु भी न होते। यही कारण है कि राहु और केतु से बनने वाले बहुत सारे योग लग्न कुंडली की बजाय चंद्र कुंडली के हिसाब से अधिक फलित होते देखे जाते हैं। Example क) ज्योतिष का मशहूर मुहावरा "राहु जिसके दस में दुनिया उसके वश में" लग्न से दशम की तुलना में चंद्र से दशम राहु हों वृष के या मिथुन के तो यह योग अधिक फलित होगा। ख) गोचर में राहु केतु से बनने वाले योगायोग भी चंद्र से देखें जाएं तो अधिक स्पष्ट होते हैं। २) चंद्रमा औषधीश हैं। अर्थात औषधियों के स्वामी। इस रहस्य को समझने की आवश्यकता है। एक उदाहरण लें, मान लीजिए किसी व्यक्ति को डायबिटीज है और इसका कारण शुक्र से संबंधित कोई अशुभ योग है। उस व्यक्ति को क्या औषधि ठीक करेगी इसका निर्धारण चंद्रमा से होगा। क्योंकि शुगर के तो अकेले आयुर्वेद में ही हजारों इलाज हैं। पर सब औषधि तो सब पर प्रभावी नहीं। ३) कुश (कुशासन) या दर्भ नाम की यह जो वनस्पति है यह बहुत अलौकिक है। वास्तव में यह सोम सूर्य और अग्नि तीनों महत् तत्वों का प्रतिनिधित्व करती है। इ